रिपोर्ट: रोहित निगम
कानपुर नगर। कल्याणपुर स्थित अपार्टमेंट से गिरकर डाली कुशवाहा की हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मृतक डाली कुशवाहा को न्याय दिलाने के लिए आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला।
डाली को इंसाफ दो फिर जमकर नारे लगाए गए। कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रही सपा नेत्री रचना सिंह ने कहा घटना के 3 दिन बीत जाने के बाद भी मासूम डाली कुशवाहा के परिजनों को सरकार द्वारा कोई राहत राशि नहीं दी गई है।
डाली को इंसाफ दो फिर जमकर नारे लगाए गए। कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रही सपा नेत्री रचना सिंह ने कहा घटना के 3 दिन बीत जाने के बाद भी मासूम डाली कुशवाहा के परिजनों को सरकार द्वारा कोई राहत राशि नहीं दी गई है।
उन्होंने कुशवाहा के परिजनों को 50 लाख अनुदान देने, परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने तथा एक आवास देने की मांग की। मृतक डाली के परिवार की आर्थिक हालत बेहद खराब है। राज्य सरकार ने अभी तक इस परिवार की कोई सुध नहीं ली है। भाजपा का कोई मंत्री अथवा नेता भी परिजनों को ढांढस बंधाने नहीं पहुंचा है। इस मौके पर बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
रचना सिंह सपा नेत्री
0 टिप्पणियाँ