Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डांस, सिंगिंग और मॉडलिंग के ऑडीशन संपन्न, 24 दिसंबर को होगा ग्रांड फिनाले


रिपोर्ट:विशू रक्सेल

कानपुर नगर । मंगलवार को संस्था वी. वी. एन. इंटरटेंनमेंट द्वारा ग्लैमर्स फेस ऑफ उत्तर प्रदेश एवम् उत्तराखण्ड के डांस, सिंगिंग एवं माडलिंग के ऑडीशन कानपुर स्थित क्विजी डेन लांज में आयोजित किये गये।

 


कार्यक्रम में आतिथि के रूप में रजत सिंह गौर मौजूद रहे।कार्यक्रम मे जज के रुप में दीपिका सिंह , मधुर सिंह, जारा खान, रितु सिंह, गुंजन चड्ढा, प्रिंसी कमल, दीपक प्रवानी और देव सिंह आदि लोग मौजूद मौजूद रहे।

कार्यक्रम आयोजक विक्की बहल ने बताया कि पूरे प्रदेश से लगभग 70 मॉडलों ने आडीशन दिय़ा, साथ ही माडलस को देव सिंह द्वारा पोजस का एवं मीनू सचान के द्वारा सेल्फ मेकअप की क्लास भी दी गयी।

इस दौरान फेमस ब्लागर प्रज्ञा अग्रवाल द्वारा ब्लॉगिंग के महत्व को समझाया गया।

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की लगभग आधा सैकड़ा मेकअप आर्टिस्ट को सम्मानित किया गया और देश के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया को भी सम्मानित किया गया।


चयनित किये गये प्रतिभागी, आगामी 24 दिसम्बर को कानपुर में होने वाले ग्रांडफिनाले में प्रदेश का नेतृत्व करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ