कहने को तो सड़कों पर चलना हर व्यक्ति का होता ही है किंतु बहुत ही कम लोगो को सड़कों के बीच खीची गयी लाइनों के बारे में पता होता है। तो आज हम आपको उन्ही कुछ खीची गयी लाइनों के बारे मे चित्र सहित समझा रहे जिससे कि जानकारी के साथ साथ यातायात के नियमो को भी पालन कर सकें।
0 टिप्पणियाँ