अभिकथन :- ब्यूरो फिरोजाबाद से मोहन गुप्ता
उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद में थाना पचोखरा पुलिस एवं एसओजी सर्विलास ने कार्यवाही करते हुए अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के 04 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से विभिन्न कम्पनियों की चोरी की गयी 11 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। जिसमे 6 हीरो स्प्लेंडर प्लस बिना नम्बर प्लेट, 3 बुलट बिना नम्बर प्लेट , 1 अपाचे बिना नम्बर और 1 सुपर स्प्लेंडर up20 नम्बर की बरामद की है।
अभियुक्त शातिर किस्म के अन्तर्राज्यीय अपराधी बताए जाते है, जो कई राज्यों से दोपहिया वाहनों की चोरी करते हैं ।ये शातिर चोर अधिकतर बडे दो पहिया वाहनों को अपना निशाना बनाते हैं। गैंग के कुछ सदस्य इतने शातिर है कि वे चोरी की गई गाड़ियों के इंजन व चैचिस नंबर बदल देते है और चोरी के बाद नम्बर प्लेट भी हटा देते है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल एवं एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र सीओ सिटी हरिमोहन ने एसपी सिटी कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर के इस चोरी का खुलासा किया। मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 16.09.2021 की रात्रि को एसओजी सर्विलांस व थाना पचोखरा थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार को मुखबिर द्वारा देवखेड़ा रोड पर खाली पड़े मकान में चोरी की गई मोटरसाइकिल की सूचना मिली। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से 11 मोटरसाइकिल बरामद की गयी हैं । जिन्हें अभियुक्तों द्वारा बेचने के लिए ले जाया जा रहा था । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पचोखरा पुलिस द्वरा इन पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त गौरव ने बताया कि यह सभी मोटरसाइकिल चोरी की हैं हम मोटरसाइकिल चोरी करके उसकी न0 प्लेट बदल देते हैं व इन्हें कम कीमत पर राह चलते लोगों को बेच देते हैं और जो रकम मिलती है उसे आपस में बाँट लेते हैं।यह मोटरसाइकिल अलग अलग जनपदों व अन्य राज्यों से चोरी की हुई हैं तथा अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने में थाना पचोखरा पर पूर्व में तैनात रहे आरक्षी दलवीर सिंह, आरक्षी सुरेन्द्र सिंह व इस समय तैनात आरक्षी प्रवीन से हमारा परिचय होने के कारण हम लोग लाभ का लालच देकर इनके माध्यम से मोटरसाइकिल बेचते थे।
गिरफ्तार किये गए अभियुक्त में गौतम कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी देवखेड़ा थाना पचोखरा फिरोजाबाद, संतोष कुमार पुत्र स्व0 चरन सिंह निवासी अम्बेडकर पार्क के सामने कस्बा व थाना पचोखरा फिरोजाबाद, राहुल कुमार पुत्र नौबत सिंह निवासी गली न0-3 देवखेड़ा थाना पचोखरा फिरोजाबाद और रजत कुमार पुत्र नौबत सिंह निवासी गली न0-3 देवखेड़ा थाना पचोखरा फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण
हीरो स्पेंलडर प्लस बिना नंबर प्लेट
हीरो स्पेंलडर प्लस बिना नम्बर प्लेट
हीरो स्पेंलडर प्लस बिना नम्बर प्लेट
रॉयल इनफील्ड बुलट 350 बिना नम्बर प्लेट
बुलट क्लासिक 350 बिना नम्बर प्लेट
बुलट बिना नम्बर प्लेट
हीरो स्पेंलडर प्लस बिना नम्बर प्लेट
हीरो स्पेंलडर प्लस बिना नम्बर प्लेट
सुपर स्पेंलडर नं0 UP20 AV 8659
अपाचे RTR 160 बिना नम्बर प्लेट
हीरो स्पेंलडर प्लस बिना नम्बर प्लेट
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम केके तिवारी प्रभारी एसओजी फिरोजाबाद।
0 टिप्पणियाँ