Hot Posts

6/recent/ticker-posts

फिरोजाबाद में डेंगू बुखार से चहुंओर मचा हाहाकार

फिरोजाबाद/मोहन गुप्ता:-

ब्यूरो रिपोर्ट

  यू तो वायरल फीवर और डेंगू बुखार का आना कोई नई बात नही है किंतु जिस तरह अभी हालात बने हुए है काफी खस्ता है।

 इन दिनों उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में डेंगू बुखार के कारण हालत कुछ ठीक नही है. बड़ी संख्या  में लोग बीमार हो रहे हैं, लगातार मौतें हो रही हैं. वहीं शासन और प्रशासन के लगातार प्रयास के बाबजूद भी बुखार के मरीजो की संख्या कम नहीं हो पा रही. 



  बात यदि मेडिकल कॉलेज की की जाए तो हालात इतने खराब है कि पूरे मेडिकल कॉलेज में कोई जगह ऐसी नही मिलेगी जहा बुखार से पीड़ित मरीज न पड़ा हो। सामान्य मरीज को भर्ती करना तो बहुत दूर की बात हो गयी।. हालात इतने खराब हो गए हैं कि प्राइवेट अस्पतालों में, चिकित्सकों के यहां बड़ी संख्या में मरीजों का उपचार चल रहा है. इन दिनों जिले में हर छोटे बड़े चिकित्सक के यहाँ डेंगू से पीड़ित मरीजो की भीड़ को देखा जा सकता है। 



   मेडिकल कॉलेज में व्याप्त लापरवाही और प्राइवेट चिकित्सकों के लगी भीड़ की वजह से लोगो ने उपचार का तरीका ही बदल दिया है। हर घर मे कोई न कोई डेंगू बुखार से पीड़ित मिल ही जायेगा चाहे वो बड़ा हो या बच्चा। तो लोगो ने अपने घर पर ही खुद लगातार एक के पास एक बिस्त र पर उपचार लेना प्राम्भ कर दिया है।

    इस तरह की स्थिति से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हालात कितने भयावह है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ