अभिकथन:-ब्यूरो फिरोजाबाद
फिरोजाबाद/अभिकथन/:- विगत कुछ दिनों पहले जिला अस्पताल फिरोजाबाद में एक अज्ञात मरीज को टूंडला पुलिस घायल अवस्था में भर्ती कर गयी थी । घायल व्यक्ति के बारे में टूंडला पुलिस ने अपनी पड़ताल पूरी कर उसको अस्पताल में ही छोड़ दिया । जब कई दिनों के बीत जाने के बाद भी घायल व्यक्ति के परिवारीजनों में से कोई जिला अस्पताल नही पहुँचा तब इस घायल वयक्ति और पूरे मामले के बारे में जिला अस्पताल द्वारा दिनांक 17 सितम्बर को "भारतीय लोक कल्याण समिति" की टीम को अवगत कराया गया।
जानकारी मिलने के बाद भारतीय लोक कल्याण समिति की टीम के बृजेश गुप्ता और योगेश गुप्ता , अर्पिता और मयंक अस्पताल गए। मरीज के पास कुछ डॉक्यूमेंट थे उसके अनुसार टीम के सदस्यों ने 8-10 जगह पर फोन लगाकर घायल व्यक्ति के फिरोजाबाद जिला अस्पताल में होने की सूचना दी।
उसके बाद बठिंडा पंजाब से टीम के पास फोन आया की उनको भारतीय लोक कल्याण समिति की टीम द्वारा मरीज का फोटो भेजा जाए । जब उक्त फ़ोन वाले व्यक्ति को घायल व्यक्ति का फोटो भेजा गया तो उस फोटो के अनुसार उन्होंने अपने पिता की पहचान कर ली और वह 18 सितम्बर की रात्रि 11:00 बजे तक फिरोजाबाद आये और घायल व्यक्ति को अपने साथ पंजाब ले गए उन्होंने " भारतीय लोक कल्याण समिति " की पूरी टीम को धन्यवाद दीया।
भारतीय लोक कल्याण समिति के प्रयासों के कारण ही घायल व्यक्ति अपने घर पहुँच पाया।
0 टिप्पणियाँ