![]() |
अभिकथन:- ब्यूरो रिपोर्ट एटा
एटा/जलेसर/अभिकथन/:- एटा जिले की जलेसर तहसील में आज दिनांक 19 सितम्बर 2021 को भारतीय किसान यूनियन के आईटी सेल प्रमुख करण ठाकुर के नेतृत्व में महाराणा प्रताप सम्मान यात्रा महाराणा प्रताप चौक से होते हुए निधौली चौराहे तक निकाली गई । जिसमे कुछ सत्ताधारी नेता अपनी गुंडई चला रहे थे।
सम्मान यात्रा के दौरान नगर अध्यक्ष जलेसर "तरुण ठाकुर" ने कहा कि हम अपने समाज से समझौता नहीं करेंगे हम वीर शिरोमणि महाराज महाराणा प्रताप का अपमान नहीं सहेंगे।
इसी बीच भारतीय किसान यूनियन किसान के कई पदाधिकारी मौजूद रहे जिनमें प्रत्यन्द्र सिसोदिया जी, सोनू सर्राफ, अनिकेत ठाकुर, केशव जादौन , आदि युवा टीम और करणी सेना टीम मौजूद रही और जमकर नारेबाजी की।
रिपोर्ट:- जलेसर से तरुण ठाकुर
0 टिप्पणियाँ