रिपोर्ट:अरुण चौरसिया
कानपुर नगर। चौबेपुर थाना क्षेत्र के गम्भीरपुर में पत्नी के मायके जाते ही युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त की ,
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गम्भीरपुर निवासी अनुज पाल उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र जगन्नाथ शटरिंग का काम करता था , अनुज की शादी दिसम्बर 2000 को चौधरीपुर के मजरा गाजीपुरवा में शिवराम पाल के यहां हुयी थी ।
परिजनों ने बताया कि गीता आठ माह के गर्भ से है और अनुज रोज शराब पीकर आता था और नशे पत्नी व घरवालों को गाली गलौज कर झगड़ा कर मारपीट करता था अनुज शाम को जब भी घर आता था , बीतीरात को भी शराब पीकर आया और पत्नी से मारपीट करने लगा जिससे तंग आकर पत्नी गीता ने अपने मायके चौधरीपुर के मजरा गागीपुरवा फोन पर सूचना दी , सूचना पाकर गीता के भाई बहन गीता के ससुराल पहुचे और बहनोई को बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन बहनोई अनुज किसी की कोई भी बात मानने को तैयार नही था जिससे तंग आकर गीता अपने भाइयो के साथ मायके चली गयी , पत्नी गीता के नाराज होकर मायके जाने से छुब्ध अनुज ने कुछ देर बाद छत में लगे कुंडे से अगौछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, सूचना पर बहुची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
0 टिप्पणियाँ