फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा रेप पीड़िता का केस
माननीय मुख्यमंत्री ने पुलिस आयुक्त को दिये निर्देश
सोमवार को पुलिस आयुक्त ने की सीएम से मुलाकात
पांच कालीदास मार्ग पर हुई सीएम से मुलाकात
कमिश्नरेट के कार्यालय की स्थापना के भी दिये निर्देश
कानपुर नगर। थाना कल्याणपुर के गुलमोहर अपार्टमेंट में हुई रेप की घटना का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह निर्देश पुलिस आयुक्त असीम अरुण को दिये। पांच कालीदास मार्ग पर पुलिस आयुक्त ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस आयुक्त से ली और कहा कि पूरे वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर यह केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर अभियुक्त को सजा दिलाएं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पुलिस कमिश्नरेट की कानून व्यवस्था के संबध में भी पुलिस आयुक्त से बारीकी से जानकारी ली।
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कमिश्नरेट के कार्यालय और न्यायालय की स्थापना के संबध में भी जानकारी लेते हुए उसे जल्द से जल्द तय स्थान पर स्थापित करने के लिए संबधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने आगामी त्योहारों को लेकर पूरी सतर्कता बरतने व कोविड-19 नियमों का पालन सख्ती से करवाने के लिए भी पुलिस आयुक्त को निर्देशित किया।
0 टिप्पणियाँ