श्याम नगर स्थित ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल में बच्चों को दिए हार्ट को स्वस्थ रखने संबंधी टिप्स
हृदय को स्वस्थ रखना है तो मोबाइल एवं फास्ट फूड से रहना है दूर
अनिद्रा अव्यवस्थित दिनचर्या एवं व्यायाम न करना है ह्रदय से संबंधित बीमारियों का प्रमुख कारण
ह्रदय संबंधित बीमारियों के साथ स्वच्छता एवं पर्यावरण को स्वस्थ रखने का दिया संदेश
ऑक्सफोर्ड स्कूल में मुख्य अतिथि डॉ हेमंत मोहन ने बच्चों को बताया डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचने के तरीके
कानपुर नगर । श्याम नगर स्थित ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल में वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर सीएमओ ऑफिस द्वारा आयोजित हार्ट ड्राइंग एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मेें आरोग्यधाम ग्वालटोली के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक एवं नगर निगम मेडिकल ऑफिसर डॉ हेमंत मोहन उपस्थित रहे।
डॉ हेमंत मोहन ने प्रतियोगिता के 9 विजेताओं एवं उप विजेताओं को तथा 50 सांत्वना पुरस्कारों का वितरण किया। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ हेमंत मोहन ने एक प्रश्नोत्तर सेशन का आयोजन किया जिसमें बच्चों द्वारा ह्रदय से संबंधित सवाल पूछे गए जिनका उत्तर *डॉ हेमंत मोहन ने दिया। जिसके पश्चात डॉ हेमंत मोहन ने बच्चों को व्यायाम करने के लिए प्रेरित किया साथ ही स्वास्थ्य वर्धक भोजन करने के लिए कहते हुए फास्ट फूड से दूर रहने की सलाह दी।
कार्यक्रम के अंत में ऑक्सफोर्ड स्कूल के प्रबंधक आशीष शर्मा एवं प्रधानाचार्या राखी सिंह ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया एवं मुख्य अतिथि डॉ हेमंत मोहन को ह्रदय का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सीएमओ ऑफिस की ओर से मनीष शर्मा एवं निशांत निगम समेत 80 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाएं, समस्त विद्यालय स्टाफ एवं विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ