कानपुर नगर। उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के चेयरमैन इफ्तिखार उद्दीन का धर्मांतरण के फायदे बताते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो ने हड़कंप मचा रखा है कि एक सरकारी महकमे के आईएएस अधिकारी धर्मांतरण में लिप्त है।
बता दें कि इफ्तिखार उद्दीन का धर्मांतरण से कनेक्शन सामने आया है जिसके बाद वह धर्मांतरण के फायदे गिनाते हुए वीडियो में नजर आए थे।
आपको बता दें कि आईएएस अधिकारी मोहम्मद इफ्तिखार उद्दीन अपने सरकारी आवास पर धर्म परिवर्तन को लेकर तकरीरें की गई। इस दौरान उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया।
आरोप है कि वीडियो में साफ-साफ वरिष्ठ आईएएस दूसरे समुदाय के लोगों को कट्टरपंथ का पाठ पढ़ा रहे हैं। और वो ऐसा पाठ अपने सरकारी आवास पर पढ़ा रहे हैं।
कानपुर में मंडलायुक्त के पद पर तैनात रहे व वर्तमान में उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के चेयरमैन आईएएस इफ्तिखारुद्दीन का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। जिसमें वह इस्लाम धर्म कबूल करने के फायदे बताने के साथ कई मन गढ़ंत कहानियां भी सुना रहे हैं।
इफ्तिखार उद्दीन ने वीडियो में पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की किताब का भी जिक्र किया है। वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि अल्लाह ने हमें उत्तर प्रदेश में काम करने का मौका दिया है कैसे हम देश दुनिया में लोगों को जोड़ सकते हैं।
वीडियो में उनके साथ एक और वक्ता है जो इस्लाम की कट्टरता का जिक्र कर रहा है।वीडियो में इस्लामिक वक्ता लोगों को एक कहानी सुना रहा है। वह रहा है कि पिछले दिनों पंजाब के एक भाई ने इस्लाम कुबूल किया, तो मैंने उनको दावत नहीं दी थी। मैंने उनसे कहा कि इस्लाम कबूल क्यों किया तुमने, तो उसने कहा कि बहन की मौत के कारण इस्लाम कबूल किया है।
वीडियो में आईएएस इफ्तिखार उद्दीन कह रहे हैं ऐलान करो, बताओ पूरी दुनिया के इंसानों को कि अल्लाह और रसूल के मिशन को आगे बढ़ाएं। अल्लाह के नूर का ईद नाम होना है। पूरे जमीं पर अल्लाह का निजाम दाखिल होना है। यह कैसे होगा। यहां पर जो इंसान बैठे हैं, इनको यह काम करना चाहिए। जरूर करना चाहिए, नहीं तो अल्लाह इनको पकड़ेगा।
धर्मांतरण को लेकर कानपुर में एटीएस के ताबड़तोड़ छापे पड़ रहे हैं ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में एक आईएएस अधिकारी धार्मिक कट्टरता के चलते धर्मांतरण के लिए लोगों को प्रेरित करने वाला वीडियो एक बड़ा प्रश्न खड़ा करता है ।
इफ्तखारुद्दीन के मामले में शासन द्वारा एसआईटी से जांच के आदेश।एसआईटी के अध्यक्ष डीजी सीबीसीआईडी जीएल मीणा होंगे एवं सदस्य एडीजी ज़ोन भानु भास्कर होंगे। एसआईटी अपनी रिपोर्ट 7 दिन में शासन को प्रेषित करेगा। जांच पर सवाल।
0 टिप्पणियाँ