
उरई। पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने दो युवकों को गोली मार दी। गोली लगने से दोनों यूबक गम्भीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को स्वस्थ केंद्र माधौगढ़ में भर्ती कराया घायलों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने घायलों को ग्वालियर रेफर कर दिया है। रेंढर थाना क्षेत्र के सुलखना गांव निवासी 40 वर्षीय बृजेन्द्र सेंगर पुत्र नारायण सिंह रविवार की शाम अपनी गाड़ी उठाने स्टेप पठान के घर गये थे तभी स्टेप पठान के दरवाजे के बाहर गांव के ही नरेंद्र सिंह जाटब पुत्र गयादीन, पियूष पुत्र राजेश, इंद्रजीत पुत्र करन सिंह अपने तीन अन्य साथियों के साथ पुरानी रंजिश के चलते बृजेन्द्र सेंगर उम्र 40 वर्ष व स्टेप पठान उम्र करीब 35 वर्ष को घेरकर दबंग हमलावरों ने गोली मार दी। बृजेन्द्र को गोली पेट के निचले भाग में व स्टेप पठान को पीठ के बीचो बीच में लगीं। जिससे बृजेन्द्र सेंगर व स्टेप पठान खून से लथपथ होकर मौके पर ही गिर पड़े घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में परिजनों ने दोनों घायलों को स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ मैं भर्ती कराया, जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही रेंढर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ