घायलों को थाना अध्यक्ष ने पहुंचाया अस्पताल
कुठौंद/जालौन। कार से लौट रहे लोगों की कार के सामने अचानक अन्ना जानवर के आ जाने पर अनियंत्रित होकर पलट गई। वहां से गुजर रही पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घुसिया निवासी कन्हैया लाल प्रजापति पुत्र नंद कुमार प्रजापति, देवेंद्र कुमार प्रजापति पुत्र राम प्रताप और काजल पुत्री राकेश निवासी ग्राम हदरुख शनिवार दोपहर को अपनी कार से फरीदाबाद से कोच लौट रहे थे। इस दौरान जब वो लोग जालौन औरैया हाइवे रोड स्थित कुठौंद थाना के ग्राम बस्तेपुर के पास से गुजर रहे थे तभी उनकी कार के सामने अन्ना जानवर आ गए। जिन्हें बचने में कार बेकाबू हो गई और रोड किनारे खंती में जाकर पलट गई। कार सवारों में हड़कंप मच गया और उसमें तीनों लोग फंसकर घायल हो गए। वहा से गुजर रहे सिरसाकलार थानाध्यक्ष ने देखा तो अपने सिपाहियों की मदद से कार में फंसे तीनों घायलों को समय रहते बाहर निकाला और इलाज के लिए भेजा। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई।
0 टिप्पणियाँ