उरई। अज्ञात लोगों ने सड़क पर जा रहे दो जानवरों को धारदार हथियार से काटकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। जबकि आधा दर्जन जानवरों को घायल कर दिया इसकी सूचना जब भाई लोगों को मिली तो वहां पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया और कटे हुए जानवरों को जमीन में दफनाया गया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
गोहन थाना क्षेत्र के अजीतापुर में मंगलवार की रात लोग अपने घरों में सो रहे थे तभी कुछ अज्ञात लोगों जिले का माहौल खराब करने के मकसद से धारदार हथियार से दो मवेशियों को मौत के घाट उतार दिया और आधा दर्जन से अधिक मवेशियों को घायल कर दिया है। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। इस निर्मम घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।
कई हिन्दू दलों व गौरक्षा दल के नेता मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से ऐसा कृत्य करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। बवाल की आशंका के मद्देनजर एसडीएम व सीओ कई थानों का फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया।
पुलिस ने जंगल में जेसीबी से बड़ा गड्ढा खुदवाया और मृत मवेशियों को दफना दिया गया जबकि घायल मवेशियों को इलाज के लिए भेजा गया। क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ शाहिदा नसरीन ने बताया कि उक्त मामले में ग्राम प्रधान की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और शीघ्र ही सम्बंधित दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
0 टिप्पणियाँ