Hot Posts

6/recent/ticker-posts

संदिग्ध परिस्थितियों में 30 वर्षीय महिला की हुई मौत


कालपी। सोमवार को स्थानीय नगर के मोहल्ला रावगंज में संदिग्ध परिस्थितियों में 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही है सीओ समेत कुछ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया एवं पुलिस कार्यवाई करने में जुट गई है। नगर के मोहल्ला रावगंज में उपेंद्र द्विवेदी अपनी पत्नी शिखा द्विवेदी तथा दो बच्चों सहित घर में रहते थे।
 चर्चा है कि सोमवार की दोपहर को घर में अनबन हुई तथा पति ने पत्नी के ऊपर हमला कर दिया। पिटाई के दौरान पत्नी एक गंभीर चोटे आई है इसी दौरान शिखा द्विवेदी की मौत हो गई जबकि पति छत से गिरने की बात कह रहा है। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह एडिशनल इंस्पेक्टर उमाकांत ओझा चौकी इंचार्ज आलोक पाल पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान मजिस्ट्रेट के तौर पर नायब तहसीलदार राजेश कुमार पाल भी पहुंचे। नायब तहसीलदार की मौजूदगी में पुलिस अधिकारियों के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। दरअसल मृतका का मायका जनपद हमीरपुर के कुरारा में है इस दृष्टिकोण से पुलिस ने मायके पक्ष के लोगों को खबर भेज दी है अतिरिक्त इंस्पेक्टर उमाकांत ओझा ने बताया कि मृतका के मायके पक्ष के लोगों के आने के बाद तहरीर मिलने पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी सब इंस्पेक्टर आलोक पाल ने मृतिका का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम कराने की कार्यवाही की है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ