Hot Posts

6/recent/ticker-posts

झमाझम बारिश से दलदल में तब्दील हुईं गड्ढ़ायुक्त सड़कें

 कालपी/जालौन। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कालपी नगर में खस्ताहाल सड़कों की स्थिति बेहद खराब हो गयी है। गड्ढ़ायुक्त सड़कों में कीचड़ तथा जगह-जगह जलभराव के कारण राहगीरों का चलना कठिन हो गया है।



रिपोर्ट :- शत्रुघ्न सिंह यादव

दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने नगर की सड़कों में किये गए मरम्मतीकरण की पोल खोल दी है। जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं। जगह-जगह गढ्ढे होने कारण दोपहिया वाहन चालक गिर कर चुटहिल हो रहे हैं।

 मुख्य बाजार टरननगंज की सड़क आलमपुर तिराहे से लेकर मुन्ना फुल पावर चौराहा तक तथा अंदर बाजार की सड़कों पर पानी भर गया है, जिस कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मुख्य बाजार टरननगंज की सड़क में जलभराव के कारण ग्राहकों, दुकानदारों तथा राहगीरों का चलना दुश्वार हो गया है।

 गत दिनों नगर पालिका के द्वारा बीते दिनों डामरीकरण का औपचारिक कार्य कराया गया था, नतीज़न बरसात के पानी के साथ वह भी बह चुका है। इतना ही नही आलमपुर तिराहे पर बड़े-बड़े गड्ढ़ों ने स्विमिंग पूल का रूप ले लिया है। व्यापारियों ने बताया कि नगर में सड़क व जलभराव की समस्या नई नहीं है। 

बीते ढाई दशक से बरकरार इस सड़क की समस्या को लेकर दर्जनों बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई उचित कार्यवाही अमल में नहीं लाई जाती, ज्यादा बात बढ़ने पर चुटहिल सड़कों पर मरम्मतीकरण की मरहम पट्टी कर इतिश्री कर ली जाती है, जिससे नगरवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

इनसेट----

समस्या का होगा स्थाई समाधान : नरेंद्र जादौन

कालपी। क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि शासन द्वारा निर्गत लगभग 4 करोड़ रूपये के बजट से जल्द ही सड़क का निर्माण कराया जाएगा, जिसके बाद यह नगर की समस्या समाप्त हो जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ