रिपोर्ट :- शत्रुुघ्न सिंह यादव
जालौन। कोतवाली क्षेत्र चिमनदुवे में चल रहे जुआ के खेल पर पुलिस ने छापामारी की तथा हार-जीत की बाजी लगा रहे 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके पास से 54520 रूपए बरामद हुए हैं।
बुधवार की सांय कोतवाली पुलिस ने मुकबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने चिमनदुवे इकलाक के मकान में चल रहे जुआ के फड़ को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। पुलिस ने घेराबंदी कर बंद कमरे में चल रहे जुआ के फड़ पर छापेमारी कर जुआ खेल रहे मोहम्मद हाशिम, रहीश निवासीगण रापटगंज, जमीलउद्दीन, मोहम्मद असगर, इकलाक निवासीगण चिमनदुवे, राजेश कुमार मुरलीमनोहर, अंशू निवासी दवगरान, नियामत निवासी खटीकान को पकड़ लिया है।
पकड़े गए आरोपितों के पास से माल फड़ पर 51720 रुपए तथा जामा तलाशी के दौरान 2800 रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मामला मामला दर्ज जेल भेजा जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ