जालौन। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाएं। विद्यालयों में कोविड प्रोटोकाल का पालन किया जाए। यह बात एसडीएम ने नगर में स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान उपस्थित स्टॉफ को दिए। एसडीएम मीनू राणा ने मंगलवार की सुबह साढ़े 10 बजे नगर के मोहल्ला मुरलीमनोहर स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में विद्यालय में एक शिक्षिका पूनम राजे उपस्थित मिली एवं अन्य स्टॉफ अवकाश पर मिला। छात्रों की संख्या 25 मिली। जब विद्यालय में छात्र संख्या कम होने के बारे में पूछा गया तो शिक्षिका ने बताया कि बुढ़वा मंगल होने के चलते विद्यालय में बच्चे उपस्थित नहीं है। उक्त समय तक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन भी नहीं बना था। जिस पर एसडीएम ने तत्काल भोजन बनवाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही शिक्षिका को निर्देश दिए कि विद्यालय में छात्रों को संख्या को बढ़ाया जाए। उन्होंने समय से विद्यालय खोलने एवं अध्यापकों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए। इस संदर्भ में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विद्यासागर मिश्र ने बताया कि संगठन के निर्देश पर मंगलवार को 21 सूत्रीय मांगों को लेकर पहले से ही बीआरसी पर धरना प्रस्तावित था। शिक्षक अवकाश लेकर धरने में शामिल होने के लिए गए थे।
0 टिप्पणियाँ