Hot Posts

6/recent/ticker-posts

श्रद्धालुओं ने दी गणपत बप्पा को विदाई

श्याम जी तिवारी कानपुर देहात

शिवली थाना क्षेत्र के रंजीतपुर ग्राम पंचायत में  8 दिनों से धूमधाम से बड़े हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाया जा रहा है आज श्रद्धालुओं ने गणपत बप्पा को दी विदाई श्रद्धालुओं के बप्पा की विदाई में छलक पड़े आंसू रंजीतपुर बप्पा के भक्त अवधेश चंद्र शुक्ला एवं उनकी पत्नी श्रीमती प्रतिभा शुक्ला हर वर्ष की भांति गणेश महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते आए हैं इस वर्ष अवधेश चंद शुक्ला ने अपने पूरे गांव को सुख समृद्धि देने

की गणपति बप्पा से प्रार्थना की आज गणपति बप्पा की विदाई के समय सभी श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गई सभी श्रद्धालु बड़ी संख्या में गणपति बप्पा को हाथ में लेकर साथ लगभग दो किलोमीटर पैदल यात्रा करके श्री राम गंगा नहर में विसर्जित किया तथा आने वाले वर्ष की प्रतीक्षा में सभी श्रद्धालुओं ने जोरदार जयकारा लगाया गांव के लगभग सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं ने पहुंच कर बप्पा को विदाई दी उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गांव के उपस्थित श्रद्धालु गढ़ अमर शुक्ला अविरल शुक्ला अंजू दुबे हरिओम दुबे मानसी शुक्ला शशांक त्रिवेदी नैंसी शुक्ला अंकित शुक्ला आशा त्रिवेदी सुमन दुबे  मीना दुबे शिवानी साक्षी धीरज तिवारी गोलू त्रिवेदी श्यामजी तिवारी चंदन दुबे लक्ष्मी सिंह सौरभ ऋषभ शिखर आयुष पतलू सिंह हर्ष सिंह मुकुल सिंह रोहित सिंह संगम सिंह हिमांशु सिंह शिवम सिंह पापा रामा सिंह परशुराम सिंह सतीश सिंह अनेकों भक्त उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ