Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रेप पीड़िता के परिजनों से मिली उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या


कानपुर नगर। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या  पूनम कपूर एवं रंजना शुक्ला ने आज बिल्हौर तहसील के ग्राम सहजना की पीडित बेटी के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देते हुये उन्हें हर सम्भव सहायता दिये जाने का आश्वासन दिया। 


 पूनम कपूर ने घटित घटना के प्रकरण की पूरी जानकारी करते हुये कहा कि मृतक बेटी के साथ हुयी घटना के अपराधियों को कडी से कडी सजा दिलायी जायेगी। उन्होंने मृतक की मॉ मिथिलेश कुशवाहा व पीडित बेटी की बहन तथा दादी सहित परिवार के लोगो से उनके घर जाकर मुलाकात की। 

उन्होंने मृतका के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बधाते हुये कहा कि इस घटना की निष्पक्ष जांच करायी जायेेगी तथा जांच में किसी प्रकार की ढिलायी नही होने पायेगी। उन्होंने क्षेत्राधिकारी पुलिस को इस घटना के विरोध में रोड पर लगाये गये जाम में निष्पक्ष जांच कर निर्दोष लोगों को परेशान न करने के निर्देश दिये। उन्होंने एस0एच0ओ0 बिल्हौर को पीडित परिवार की सुरक्षा व अन्य व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। 

उन्होंने बताया है कि इस घटना का उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने भी संज्ञान लेते हुये पीडित परिवार से दूरभाष पर वार्ता कर पीडित परिवार को न्याय दिलाने व आवश्यक सहायता दिये जाने हेतु आश्वस्त किया है। उन्होंने बताया है कि मृतक बेटी की बहन वर्षा कुशवाहा ने मांग की है कि इस घटना की निष्पक्ष सही तरीके से जांच कराकर दोषियों को कडी सजा दी जाये तथा घटना में आरोपित के पिता की संलिप्तता होने पर उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिल्हौर सहित पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ