Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सपा मुखिया अखिलेश यादव मृतक व्यापारी मनीष गुप्ता के परिजनों से मिलने पहुंचे कानपुर


कानपुर नगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनसभा आज ड डी ए वी कॉलेज ग्राउंड कानपुर में होनी थी। लेकिन इसी बीच अचानक सपा मुखिया अखिलेश यादव मृतक व्यापारी नेता मनीष गुप्ता के परिजनों से मिलने उसके घर पहुंच गए।



उनके अचानक परिजनों से मिलने के प्रोग्राम को देखकर प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ेगी इसी बीच सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की हल्की झड़प भी हुई।


 मृतक व्यापारी मनीष गुप्ता के परिजनों से कानपुर में मुलाकात करने के सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस की जिम्मेदारी है लोगों को सुरक्षा मिले।

 



उत्तर प्रदेश सरकार की पुलिस जनता की सुरक्षा करने को छोड़कर लोगों जान ले रही है। किसी भी सरकार में पुलिस के कार्य करने का ऐसा रवैया देखने को आज तक नहीं मिला जो योगी सरकार में मिल रहा है।



झांसी मैं पुष्पेंद्र यादव की घटना का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि यदि सरकार द्वारा सही समय में कार्रवाई हुई होती तो व्यापारी मनीष की जान नहीं गई होती।

भाजपा सरकार में पुलिस लूट और हत्या जैसी संगीन अपराधों में लिप्त पाई जा रही है। पुलिस का यह रवैया तभी संभव है जब सरकार की नियत साफ ना हो।

सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ भाजपा सरकार में हो रही है सबसे ज्यादा नोटिस एनएचआरसी ने दिए हैं।

अखिलेश यादव ने मांग की है कि फास्ट ट्रेक कोर्ट इस घटना की मॉनिटरिंग हो जो भी दोषी हो सिपाही अधिकारी उनको कड़ी से कड़ी सजा मिले।

उन्होंने जाम लगाया कि जिस होटल में व्यापारी रुके और पीड़ित परिवार गया पूरे के पूरे सबूत वहां मिटा दिए गए।

परिवार की दो करोड़ की मदद की मांग की और मृतक की पत्नी पढ़ी-लिखी हैं और उनके बुजुर्ग माता-पिता का क्या होगा उनके परिवार का क्या होगा उनका घर कैसे चलेगा।समाजवादी पार्टी भी 20 लाख रुपए से पीड़ित परिवार की मदद करेगी।

जब आप पुलिस और डीएम से गलत काम कर आओगे तब अंजाम यही होगा।

पुलिस और अधिकारियों पर इसीलिए कार्रवाई नहीं हो रही है क्योंकि सरकार ने इन्हीं से गलत काम कराएं हैं।

जिन्होंने यह घटना की है यह मामूली लोग नहीं है मुझे जानकारी मिली है कि उन्नाव में भी इसी प्रकार की घटनाएं हुई हैं गोरखपुर में भी इसी प्रकार की घटना हुई है।

तब तक न्याय मिलना मुश्किल है जब तक सीबीआई जांच या हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जांच ना हो।

मृतक की पत्नी पढ़ी लिखी है इसलिए उन्हें क्लास वन या क्लास 2 की नौकरी दे सरकार।

समाजवादी पार्टी सरकार पीड़ित परिवार की 20 लाख रुपए से मदद करेगी और कानूनी कार्यवाही में भी सहयोग करेगी मदद करेगी।

जब तक भाजपा की सरकार है आप पुलिस से उम्मीद नहीं कर सकते न्याय की।

सरकार उन अधिकारियों को मौका नहीं दे रही है जो सही काम कर सकें।

समाजवादी पार्टी पूरी तरह से परिवार के साथ हैं और मुझे उम्मीद है कि जिस दिन यह केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में जाएगा उस दिन पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा और उदाहरण बनेगा कि इस  तरीके की घटना ना हो।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ