Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मिशन शक्ति संगम में बताए गए घरेलू हिंसा व साइबर क्राइम से बचाव के तरीके


-बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में आयोजित हुआ मिशन शक्ति संगम

-वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं को बताए उनके अधिकार

-हर समस्या के लिए 112 नंबर मिलाने को किया प्रेरित

-पुलिस ने सभी को हर तरह की सुरक्षा देने का किया वायदा

कानपुरनगर। सशक्तीकरण का मतलब है स्वजागरुकता। यानि जब हम स्वयं के अधिकार, अपराध से बचाव के तरीकों को बेहतरी से जानेंगे तब किसी की मरजाल नहीं कि वह हमें अपना शिकार बना सके। प्रदेश सरकार व कमिश्नरेट पुलिस हमारे लिए कई सारी योजनाएं चला रही है और पुलिस हमारा इस प्रकार सहयोग कर रही है। यानि हमें पता है कि हमारे साथ परिवार व रिश्तेदार भले ही न हों लेकिन हमारो साथ पुलिस यानि कानून है। कानून से बड़ा इस दुनिया में कुछ नहीं है। 


मंगलवार को यह विचार डा.सोनेलाल पटेल कालेज की प्रधानाचार्या दिव्या ने थाना बाबूपुरवा क्षेत्र में आयोजित मिशन शक्ति संगम कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य दिव्या, डीसीपी साउथ रवीना त्यागी ने दीप प्रज्वलित करके किया। 

 


डीसीपी साउथ रवीना त्यागी ने कार्यक्रम का मकसद समझाते हुए कहा कि हर त्योहार में हम पुलिस वाले अपने घर न जाकर ड्यूटी करते हैं तो हमसे बेहतर परिवार और परिजनों का महत्व कोई नहीं समझ सकता है। लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई मिशन शक्ति योजना से आप सब वरिष्ठ नागरिक ही हमारा परिवार हैं और हम आपकी दुआएं लेने के लिए आए हैं। हम अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित करते हुए लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक कर रहे हैं। मिशन शक्ति संगम आप सभी को आपकी शक्ति का एहसास कराने का पुलिस कमिश्नरेट और प्रदेश सरकार का एक प्रयास है। 

आरक्षी करिश्मा ने वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति अवगत कराते हुए औरतों की स्थिति और उनके साथ होने वाले तरह-तरह के अपराधों के बारे में सभी को जागरुक किया। कार्यक्रम में साइबर सेल से आए आरक्षी मुकेश ने वृद्धजनों को साइबर अपराधों के प्रति आगाह करते हुए कहा कि किसी भी अंजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट न स्वीकार करें और न ही अपनी निजी जानकारी जैसे पासवर्ड, खाता नंबर, एटीएम नंबर व पिन आदि भूल से न बताएं, किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें और न ही किसी प्रलोभन में पड़े। 


पिंक चौकी किदवई नगर प्रभारी सरिता मिश्रा ने कहा कि प्रबल प्रतिक्रिया महिला व वृद्धजनों को मजबूत बनाने की दिशा में सशक्त माध्यम है। बस हमें बगैर हिचके ही 112 नंबर पर काल करके अपना गहन पंजीकरण करा लेना चाहिए। महिला आरक्षी अफसाना ने प्रबल प्रतिक्रिया के संबध में जानकारी दी। आरक्षी अफसाना ने लोगों को जागरुक करते हुए प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मध्य में जूडो कराटे टीम ने महिलाओं को आत्मरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए डेमो दिया।


कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में क्षेत्रीय महिलाएं व वृद्धजनों उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिरकत करने वाले सभी वृद्धजनों का सवेरा योजना के तहत पंजीकरण किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गये शिविर में सभी को अपने स्वास्थ्य की जांच कराने की भी सुविधा दी गई थी। इस दौरान एडीसीपी महिला अपराध शिवाजी शुक्ला, एसीपी बाबूपुरवार आलोक सिंह, थाना प्रभारी जूही, बाबूपुरवा व किदवई नगर और एंटी डोमेस्टिक वायलेंस सेल की टीम मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ