Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ग्राम पंचायत सचिव व एडीओ पंचायत ने पीएम आवास में लाभ के लिए की सरकारी कागजो की हेराफेरी ।


व्यूरो रिपोर्ट-नैमिष शुक्ल

ग्राम पंचायत सचिव व एडीओ पंचायत ने सरकारी कागजो की हेराफेरी करके पीएम आवास लाभार्थी महिलाओ को न देकर अन्य महिलाओ को दिया आवास ।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सीतापुर जनपद विकाश खण्ड गोंदलामऊ की ग्राम पंचायत आमाघाट की पीड़ित महिलाओ द्वारा डीएम एसपी को दिये गए शिकायती प्रार्थना पत्र लिया बीडीओ गोंदलामऊ काजल रावत ने लिया संज्ञान जाँच में मामला बेहद चौकाने वाला आया सामने सचिव राम प्रताप यादव को आरोप पत्र किया जारी जवाब आने पर होगी सशक्त कार्यवाही ।

वही पीएम आवास में ग्राम पंचायत सचिव व एडीओ पंचायत ने स्वयं लाभ के लिए की सरकारी कागजो में हेराफेरी करने का काले कारनामें का सच आया सामने ।

पीएम ग्रामीण आवास की सूची में आईडी न. 131751185 सीमा पत्नी दिनेश कुमार को आवास न देकर सीमा पत्नी संजय कुमार व आईडी संख्या 131764925 सरला पत्नी कमलेश कुमार के स्थान पर सरला पत्नी प्रमोद कुमार को आर्यावर्त बैंक सदना से 02 लाख 20 हजार रुपये आमाघाट ग्राम पंचायत सचिव राम प्रताप यादव व एडीओ पंचायत मनोज सिंह बने प्रशासक की मिलभगत से हुआ बन्दरबांट ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ