Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कुसुम निरंजन ने ग्राम चमारी का किया शोशल ऑडिट

खुली बैठक में ग्रामीणों को दी गयी योजनाओं की जानकारी


रिपोर्ट :- शत्रुघ्न सिंह यादव


उरई/जालौन। जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी एवं खंड विकास अधिकारी अश्विनी कुमार की देखरेख में ग्राम पंचायत चमारी में कुसुम निरंजन शोशल आँडिट समन्वय एवं शोशल आडिट टीम के साथ ग्राम सभा में तेजराम की अध्यक्षता में  सोशल ऑडिट की खुली बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि वित्तीय बर्ष 2020-21में कराय गए मनरेगा कार्य एवं प्रधानमंत्री आवास योजना कार्य का सोशल ऑडिट किया गया जिसमें वित्तीय वर्ष 2020-21 मेड़बंदी, बांध निर्माण, चैकडैम निर्माण, सफाई कार्य और इसके साथ-साथ पीएमएवाई के अंर्तगत 21आवास दिए गए थे जिसमें 20 पूरी तरह बनकर तैयार हो गये है जिसमें अभी एक निर्माणाधीन है।

जिनका ग्राम सभा बैठक में ग्रामीणों को पढ़कर सुनाए गया एवं पुष्टि की गई। जिसमें पीएमएवाई आवास के तहत निर्माण कार्य तो पूर्ण है लेकिन मनरेगा द्वारा दी जाने वाली 90 दिन की मजदूरी अभी पूर्ण प्राप्त नहीं हुई है पासबुक की एंट्री करा कर जानकारी कर 90 दिन की मजदूरी का भुगतान प्राप्त किए जाने की जानकारी दी गयी साथ ही साथ ग्राम पंचायत में मनरेगा द्वारा चलाए जा रहे कार्यों एवं कार्य के लिए आवेदन करने के बारे में बताया गया। जिससे ग्राम पंचायत में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके इसके लिए वर्तमान में जो  स्टीमेट बनाये गये है उनके मूल कार्य स्थलों को बताया गया एवं श्रमिकों को जानकारी दी गई इसी क्रम में कुछ नए आवेदन प्राप्त हुए जिनके जॉब कार्ड बनवाना है उनके नाम लिखकर 1 सप्ताह में जॉब कार्ड बनाए जाने की जानकारी दी गयी। इसी के साथ साथ ग्राम सभा में अन्य सुविधाएं जो सरकारी योजनाओं से प्राप्त हो सकती हैं उन पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें पीएमएवाई आवास, मनरेगा, स्वास्थ्य विभाग, बैंक अन्य योजनाएं भी शामिल है। ग्रामीणों को जानकारी नहीं थी उनकी जानकारी उपलब्ध कराई गई। बैठक में प्रमुख रूप से समन्वय विकास खंड कोंच के सदस्य लक्ष्मी नारायण, बंशीधर पाल रामकुमार, रामकुमारी, सचिव कुनाल यादव, प्रधान चमारी ब्रेजेश कुमार गौतम के अलावा तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ