रामपुरा। घर में लगे लोहे के खम्भे में करंट आ रहा था।जिससे महिला उसकी चपेट में आ गई और वह अचेत होकर गिर पड़ी। परिजनों ने उसे देखा तो आनन-फानन में सीएचसी लाए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से घर में मातम छा गया।
थाना क्षेत्र के ग्राम बहराई में बीती बुधवार रात करीब 9 बजे कुअँरबाई (60) पत्नी रामबाबू दर्जी अपनी बाहर बधी भैंस को अन्दर आंगन में लगी टीनशैट के नीचें बांध रही थी। जब उसने लोहे का खम्भा पकड़ा तो उसे करेंट लग गया।
आनन फानन में गांव के लोग इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुरा ले गये जहां डॉक्टर ने बताया कि इनकी मृत्यु करेंट लगने के समय ही हो चुकी है। मृतक के दो पुत्र भूरे व कल्लू है जो अपने परिवार सहित बाहर रहते है।
0 टिप्पणियाँ