Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गोहन पुलिस ने शिकायत करने गए युवक को दी तालिबानी सजा


थाने में तैनात दरोगा ने मार -मार कर युवक को किया अधमरा 

- गोहन पुलिस उड़ा रही उच्च न्यायालय व मानवाधिकार की धज्जियाँ 

उरई/जालौन। एक ओर जहाँ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ व नए डीजीपी मुकुल गोयल प्रदेश की पुलिस को फरियादियों के साथ मित्रवत व्यवहार करने के निर्देश दे रहे है वही कुछ दरोगा इन आदेशों को खूंटी पर टाँगकर फरियादियों को तालिबानी सजा दे रहे है !

मामला गोहन थाना क्षेत्र के कस्बा गोहन का है जहां फल की ठिलिया लगाने वाले करन सिंह का पड़ोस में ही रहने वाले बीरेंद्र से आपसी विवाद हो गया था जिसकी शिकायत लेकर करन सिंह थाने पर शिकायत करने गया था । शिकायतकर्ता के अनुसार दरोगा कमल किशोर थाने पर बैठे थे जिनके पास विपक्षी पहले से बैठे थे जैसे ही वो दरोगा कमल किशोर के पास पहुंचे तो वो उसे भद्दी भद्दी गालियां देने लगे व थाने के अंदर घसीटते हुए ले गए जहां उसे खम्बा पकड़ाकर पट्टे से मार मार कर बेहोश कर दिया जिससे उसे गम्भीर चोटें आई है ! पीड़ित युवक पूरे मामले को लेकर एसपी कार्यकाल गया था जहाँ पुलिस कप्तान से उसकी मुलाकात नही हो पाई है !

दिलचस्प ये होगा कि जिले के पुलिस कप्तान गोहन थाने में तैनात उक्त दरोगा के खिलाफ क्या एक्शन लेते है !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ