Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बारिश में नवनिर्मित सर्विस रोड धंसा, आवागमन बाधित

 


रिपोर्ट :- शत्रुघ्न सिंह यादव/ शरद खन्ना कालपी


कालपी/जालौन। नेशनल हाईवे के दोनो ओर बना कमजोर सर्विस रोड कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गुरुवार को कालपी गार्डन गेस्ट हाउस के सामने नवनिर्मित सर्विस रोड अचानक धंस गया। गनीमत यह रही कि उस समय सर्विस लेन से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। लगातार दो दिनों से हो रही बारिश ने पुलिया के ऊपर से बनाये सर्विस लेन में की गई औपचारिकता की पोल खोल दी। गुरुवार को कालपी गार्डन के सामने नवनिर्मित सर्विस रोड अचानक धंस गया। गनीमत यह रही कि वहां से उस समय कोई वाहन नहीं गुजर रहा था वरना बड़ा हादसा हो जाने की दशा में कई लोगों की जानें भी जा सकती थीं। वहां मौजूद नगरवासियों ने बताया कि नाले की पुलिया में मिट्टी की पुराई सही ढंग से ना करते हुए औपचारिकता मात्र पूरी की गई है। जिस वजह से बरसात में मिट्टी का कटान हो जाने के कारण सर्विस रोड धंस गया। हालांकि मरम्मतीकरण का कार्य कर दिया गया है। एनएच-27 को बने अभी एक दशक का समय भी नहीं बीता है।

 ऐसे में अभी से ही सर्विस रोड खराब होने के कारण आने वाले समय में हाईवे की स्थिति और गंभीर हो सकती है। दिनभर सैकड़ों वाहन ट्रक, बस, कार मोटर साइकिल व अन्य वाहनों की सर्विसलेन से दिनभर आवाजाही होती है, ऐसे में सर्विस रोड के स्थायी व मजबूत समाधान की आवश्यकता है।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि बरसात के कारण सर्विस रोड के धंसने की सूचना प्राप्त हुई थी। मरम्मतीकरण का कार्य शुरू हो गया है जल्द से जल्द आवागमन शुरू हो जायेगा तथा सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ