Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भीतरगांव के शिक्षकों ने बैटमिंटन प्रतियोगिता डबल में भी अपना जलवा दिखाया।



 कानपुर नगर।बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओ के बीच  बैटमिंटन प्रतियोगिता डबल में भीतरगांव के शिक्षकों ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।


पुरुष वर्ग में नवीनकुमार,मानवेन्द्र प्रताप सिंह,निशित त्रिवेदी,सौरभ शर्मा, सुयश, सुधीर एवं महिला वर्ग में विधनू की सुधा दुबे,प्रियंका सिंह प्रथम व अर्चनाचौधरी,सविता सिंह ने तीसरे स्थान पर बाजी मारी।

 नगर क्षेत्र व भीतरगांव के साथ साथ घाटमपुर व पतारा के शिक्षकों के बीच काटे की टक्कर हुई घाटमपुर द्वितीय स्थान पर रहा।

महिला वर्ग में कानपुर नगर व पतारा के बीच की शिक्षिकाओ में जमकर उतार चढ़ाव होता रहा जिसमे पतारा के साथ कानपुर नगर की शिक्षिकाओ को सुयक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ पवन तिवारी  ने जनपदीय बैटमिंटन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए प्रमाण पत्र दिए।


ब्लाक व नगर क्षेत्र के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओ में जनपदीय बैटमिंटन प्रतियोगिता  का आयोजन खालसा गर्ल्स इंटर कालेज गोविंद नगर में सम्पन्न हुआ । 


क्रीड़ा प्रभारी विकास तिवारी ने सभी प्रतिभागियों के साथ साथ शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।


 राजेशयादव, विमल गुप्ता ,श्याम मिश्रा ने  रेफरी करते निर्णय दिए अमरनाथयादव ,नरेंद्रद्विवेदी,प्रिया,रिषा सक्सेना आदि प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ