व्यूरो रिपोर्ट-नैमिष शुक्ल
उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर के एसडीएम महोली द्वारा एक गरीब का घर गिराने को लेकर नाराज बीजेपी विधायक शशांक त्रिवेदी को आया गुस्सा और कहा "एसडीएम के इतने दिमाक खराब हो गए हैं जिनके गरीबो का घर गिराएंगे जूतों से मारेगे इनको सही करते है अपना कमा रहे पैसा इनको बड़े बड़े आदमी नही दिखते एसडीएम के खिलाफ एफआईआर लिखानी हैं मैं अभी आ रहा हूँ थाने पर" ।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वाइरल हो रहा है जो महोली इलाके का बताया जा रहा है बीजेपी विधायक विधान सभा महोली शशांक त्रिवेदी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बना हुआ व कही इस वीडियो की आलोचना भी हो रही हैं ।
0 टिप्पणियाँ