व्यूरो रिपोर्ट-नैमिष शुक्ल
जहाँ देश के पीएम व यूपी के सीएम का सख्त निर्देश है कि हर गरीब को छत मिले वही पंचायत सचिव ने जिसका सूची में नाम था उसको आवास नही दिया उसी की आईडी पर दूसरे को एक लाख दस हजार रुपये निकलवा दिये ।
आप को बता दे कि उत्तर प्रदेश सीतापुर जनपद विकाश खण्ड गोंदलामऊ की ग्राम पंचायत आमाघाट की पीड़ित महिलाओं ने डीएम एसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि पीएम ग्रामीण आवास योजना की सूची आईडी 131751185 सीमा देवी पत्नी दिनेश कुमार व सरला देवी पत्नी कमलेश कुमार 131764925 पर दर्ज है जिस पर एक लाख दस हजार रुपये की क़िस्त पंचायत सचिव ने दूसरे व्यक्तियो के नाम निकलवा दिया लेकिन मुझको लाभ नही दिया पंचायत सचिव पर कार्यवाही की जाय ।
वही परियोजना निदेशक अरुण कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में नही है अब संज्ञान में आया है मामले की जाँच करवा कर कार्यवाही की जाएगी ।
जबकि डीएम एसपी को पीड़ित महिलाए 31अगस्त को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग कर चुकी हैं जानकारी न होने का प्रश्न ही नही उठता क्या पीड़ित महिलाओं को मिलेगा न्याय --?
0 टिप्पणियाँ