रिपोर्ट :- शत्रुघ्न सिंह यादव
कोंच/जालौन। सपा के युवाओ के नेता दीपराज गुर्जर मंगलवार को ग्राम व्यौना राजा जैतपुरा और खुटैला आदि का भृमण कर गांव के लोगो हाल चाल जाने ओर उनकी समस्याओ को सुना वही व्यौना राजा के सुरेंद्र राठौर जिला सचिव समाजवादी पार्टी छात्र सभा ने अपने निवास पर किया स्वागत साथ में मुरारी वर्मा सपा नेता हैदर अली सपा नेता चरश गुर्जर रामजी गुर्जर शिलू गुर्जर गोविन्दस राठौर दिनेश राठौर विनोद रजक भूरे खां हरिओम राठौर कमलेश राठौर श्याम बाबू राठौर अबदेश राठौर अशोक राठौर जिला सदस्य समाजवादी पार्टी छात्र सभा बब्लू रजक आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ