कानपुर नगर।कानपुर थाना नौबस्ता अंतर्गत एक डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने के कारण हुई मौत मछरिया में रहने वाले जानी मोहम्मद का मामला सामने आया है ।
जानी मोहम्मद की तबियत खराब होने के बाद उनकी पत्नी उनको तथा कथित डा रिजवान के पास ले गई और उसके बाद उनको एडमिट कर दिया एक ही साथ डा रिजवान के साथी डा इश्तियाक ने 4 इंजेक्शन लगा दिए उसके बाद जानी मोहम्मद तड़पता रहा और जानी की पत्नी से बोला की तुम्हारे पति अभी ठीक है।
उसके बाद डा रिजवान खुद उनको कार्डियोलॉजी ले गए जब वहां ले गए तो उनका निधन हो चुका था डा रिजवान डॉक्टर इश्तियाक वहां से मृतक को छोड़ कर फरार हो गए मृतक की पत्नी दर दर भटक रही है गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजकृत होने के बाद भी खुलेआम घूम रहा है अपराधी डा रिजवान आखिर नौबस्ता पुलिस क्यों नहीं कर रही तथाकथित डा की गिरफ्तारी क्या थाना नौबस्ता की मिली भगत से चलता था डा रिजवान का क्लिनिक।
मृतक के दो छोटे बच्चे है इनके घर का ये है हाल है की न इनके घर में अब कोई कमाने वाला भी नही है घर का चूल्हा औंधा पढ़ा है लेकिन लगता है कानपुर में कमिश्नरेट लागू होने के बाद भी थाना नौबस्ता को नही है अधिकारियों का कोई खौफ अब देखना ये है की हमारी खबर चलने के बाद क्या कार्यवाही होती है।
0 टिप्पणियाँ