रिपोर्ट:जयंत कुमार
चौबेपुर व शिवराजपुर के शिक्षकों के बीच काटे की टक्कर देखने को मिली नगरक्षेत्र पिछड़ता नजर आया।
विधनू ,चौबेपुर व पतारा की टीम काफी मसक्कत करती दिखी
घाटमपुर प्रथम व भीतरगांव द्वितीय स्थान पर र
तीसरे स्थान पर सरसौल व शिवराजपुर सुयक्त विजेता घोषित हुए।हा।।
कानपुर नगर। बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों अनुदेशको के बीच चल रहे खेलो में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला बैटमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली टीम अपना स्थान खोती नजर आयी घाटमपुर ने बाजी को पलटते हुए प्रथम स्थान पाया।
मुख्य अतिथि के रूप में मंडलीय सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा राजेश शाही ने माँ सरस्वती के चरणों मे पुष्प भेंट कर बॉलीबाल मैच का ब्लाक विधनू विकास खण्ड के ख़िरसा प्रांगण में शुभारम्भ किया।
खंड बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मंडलीय सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा को माला पहनाकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल में हार जीत मायने नही रखती जितना कि खेल में हारने या जीतने के बाद आपने क्या सीखा खेल हमेशा आपको प्रत्येक परिस्थितियों से कुछ न कुछ सीख देकर जाता है ये आप पर निर्भर करता है कि आपने उस खेल से सीखा या नही खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए।
खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील द्विवेदी ने कहा कि हमारे लिए खेल जीवन की विभन्न परिस्थितियों में आई चुनौती को स्वीकार करने के लिए प्रेरित करता है सुनील द्विवेदी ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
बीईओ गिरजेश कटियार ने विजेताओं को प्रमाणपत्र दिये।
क्रीड़ा प्रभारी विकास तिवारी ने कहा कि हमारे बीच मुख्यअतिथि ने खेलो को बढ़ावा देने के लिये कहा है कि खेल जीवन मे आने वाली विपरीत परिस्थितियों का सामना करने में सहयोग देती है इसलिये खेल बच्चों व शिक्षकों, अनुदेशकों के लिए अति आवश्यक है।
इस अवसर पर कमल,भट्टजी,राजेश यादव, सुरेश गौड रीता,विमल,आदि शिक्षक,अनुदेशक सम्मिलित हुए।
0 टिप्पणियाँ