Hot Posts

6/recent/ticker-posts

फिरोजाबाद कोटला स्वास्थ्य केंद्र की व्यथा बेहाल

    



फिरोजाबाद/नारखी/कोटला/अभिकथन:- जनपद फिरोजाबाद में डेंगू और फीवर की वजह से लोगो का बुरा हाल है औसतन हर घर मे ड़ेंगू या बुखार के मरीज है किन्तु थाना नारखी के ग्राम कोटला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत इससे इतर है। 



  शासन और  प्रशासन ड़ेंगू और वायरल फीवर से निपटने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहा है किंतु कोटला क्षेत्र की जनता का हाल बेहाल है। वहाँ अस्पताल में नहीं है कोई डॉक्टर। डॉक्टर न  होने की सूचना स्थानीय नागरिकों द्वारा प्रभारी को कई बार दी जा चुकी है। 



  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी जाटऊ व पीएचसी कोटला दोनों जगह एक ही प्रभारी को  तैनात कर दिया है। प्रभारी बहाना बनाकर बैठे रहते हैं सीएचसी पर कोटला के लिए नहीं करना चाहते हैं कोई काम। 



  वर्तमान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कोटला श्री नितिन जग्गी पूर्व सीएचसी प्रभारी डॉक्टर बी डी अग्रवाल के कहने से काम कर रहे हैं जो  भी एमबीबीएस डॉक्टर कोटला पीएचसी पर तैनात हैं उनको क्षेत्रों में भेज दिया जाता है जबकि संविदा के किसी डॉक्टर को कभी कभी कोटला पर बैठाया जाता है। कोटला पीएचसी का अधिकांश स्टाफ सीएचसी चार्ट पर बुला रखा है जिसके कारण मरीजों को नहीं मिल रहा ठीक तरह से उपचार। हालात होते जा रहे हैं बेकाबू। 



 सुबह से शाम तक दर्जनों मरीजों को फिरोजाबाद जाते हुए देखा जा सकता है जो वहां प्राइवेट चिकित्सकों के यहां लूटे जा रहे हैं प्रशासन को सख्ती से इस ओर ध्यान देकर पीएचसी कोटला की समस्त व्यवस्थाओं को उचित रूप से संचालित करने के लिए उचित कार्रवाई करनी चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ