रिपोर्ट:-अभिकथन ब्यूरो
फिरोजाबाद/टूण्डला/नारखी/अभिकथन:- भारतीय किसान यूनियन भानु की विशाल महापंचायत मे चोरो ने भी अपने हाथ साफ करने में कोई कसर नही छोड़ी।
वाक्या उस समय का है जब प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा स्टेज पर बोल रहे थे और किसान उन्हें सुन रहे थे तभी भीड़ के पीछे से आवाज आई पकड़ो चोर चोर और पीछे बैठी भीड़ चोर को पकड़ने भाग खड़ी। चोर के पीछे भागी भीड़ ने चोर को पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी लेकिन चोर का दूसरा साथी चोरी किया मोबाइल लेकर भागने में सफल हुआ।
भीड़ ने चोर को पुलिस के सुपर्द कर दिया।
0 टिप्पणियाँ