Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आंगनवाड़ी केंद्र पर मिली बच्चों के राशन की कालाबाजारी

 


फ़िरोज़ाबाद/टूण्डला/अभिकथन:- फिरोजाबाद थाना रामगढ़ अंबेडकर पार्क में आंगनवाड़ी सरोज संचालक के घर यहां बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा की गई छापेमारी कार्रवाई । कार्यवाही के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र के तीन कमरो में कालाबाजारी के लिए रखा मिला बच्चों का राशन।

छापेमारी कार्रवाई में तीन कमरों से निकाला गया कई कुंतल बच्चों का राशन,



छापामार कार्रवाई में बाल विकास पुष्टाहार में मिलने वाली दालें,दूध,दलिया,रिफाइंड, आदि सामान पाया गया कमरे के अंदर,


 आंगनबाड़ी द्वारा बच्चों को बांटा जाता था पुष्टाहार संचालिका बच्चों तक नहीं पहुंचने देती थी पुष्टाहार,



सूचना पर पहुंची बाल विकास पुष्टाहार विभाग की टीम,

बाल विकास पुष्टाहार विभाग की टीम की कार्यवाही की खबर सुनकर आंगनवाड़ी संचालिका सरोज घर से हुई फरार,


सरकार द्वारा बच्चों के लिए पुष्टाहार दिया जाता है कुछ बच्चों को बांटने के बाद आंगनबाडी  के घर में जमा मिलता है बच्चों का पुष्टाहार,



आंगनबाड़ी सरोज के घर कई कुंटल पुष्टाहार मिलने पर क्या होगी विभागीय कार्यवाही ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ