Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कार ओ बार अभियान:खुले में शराब पीने वाले 55 दबोचे


 कानपुर नगर । खुले में शराब और कार को बार बनाकर महफ़िल सजाये बैठे लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार ओ बार अभियान चला दिया।


 गुरुवार शाम को चले अभियान में 55 लोगों को पुलिस ने दबोच लिया। एसीपी स्वरूप नगर के नेतृत्व में यह अभियान थाना काकादेव एवं थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया। ऑपरेशन कार ओ बार में पकड़े गए 55 व्यक्तियों का धारा 34 में चालान किया गया। सभी को थाने पर लाकर हिदायत देकर छोड़ा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ