कानपुर नगर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। हिंदूवादी संगठन सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वही इस्कॉन ने विश्वव्यापी धरने प्रदर्शन का आयोजन किया।
इस दौरान कानपुर के फूलबाग में भी इस्कॉन मंदिर से जुड़े भक्तों ने प्रदर्शन किया। "हरे रामा हरे कृष्णा" का गान करते हुए लोगों ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार का विरोध जताया।
इस प्रदर्शन में इस्कॉन मंदिर के लोगों के साथ ही ब्रह्मकुमारी, गायत्री परिवार, बजरंग दल और दूसरे हिंदूवादी संगठनों ने भी हिस्सा लिया। शांतिपूर्वक हुए प्रदर्शन में शामिल लोगों ने विश्व समुदाय से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर रोक लगाए जाने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने हिंसा के दोषियों को उचित दंड और न्याय की मांग भी की।
इस्कॉन से जुड़े लोगों का कहना है कि यह प्रदर्शन विश्वव्यापी है और 150 देशों में इसी तरह प्रदर्शन कर बांग्लादेश में हो रही हिन्दुओं पर हिंसा का विरोध किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ