कानपुर नगर ।कानपुर के लाल बी एस एफ के शहीद जवान शैलेंद्र का पार्थिव शरीर कानपुर उनके घर पहुंचा,,,, पश्चिम बंगाल के मालदा में ड्यूटी के दौरान बीएसएफ जवान शैलेंद्र हुए थे शहीद।
बीएसएफ जवान शैलेंद्र के शहादत की सूचना मिलते ही पिता संतोष दुबे, मां का रो-रो कर बेहाल हो गई हैं,,,,आज शुक्रवार को पार्थिव शरीर घर पहुंचा।
जैसे ही पार्थिव शरीर घर पहुंचा आसपास के क्षेत्रों सहित उनके मोहल्लों में उनके दर्शन हेतु भीड़ का जनसैलाब उमड़ पड़ा लोगों के सभी की आंखें नम थी,, पार्थिव शरीर घर पहुंचते घर में कोहराम मच गया पिता, मां ,स्त्री व भाइयों से रो-रो कर सभी का बुरा हाल है।
शहीद का अंतिम संस्कार भैरव घाट में शनिवार की सुबह होगा,,, प्रशासन की ओर से अंतिम दर्शन से लेकर अंतिम संस्कार कराने की तैयारी घर पर की जा रही है,,,शहीद का भैरव घाट पर राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
एसीएम फर्स्ट आरपी वर्मा, नौबस्ता थाना प्रभारी समेत तमाम अधिकारी शहीद के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।
बीएसएफ के शहीद जवान शैलेंद्र के पिता ने बताया कि बीएसएफ की ओर से बताया गया कि यह घटना 12 अक्टूबर की रात लगभग 11.30 बजे बहादुर जवान शैलेन्द्र दुबे, ड्यूटी के दौरान शहीद हुए।
अफसरों का कहना है कि हादसे में नदी में डूबकर शैलेंद्र शहीद हुए। जबकि उनके दोस्तों ने फोन पर बताया कि शैलेंद्र नदी पर तस्करों से भिड़त हुई और तस्करों ने उन्हें नदी में डुबोकर मार डाला। 23 घंटे सर्च अभियान के बाद जवान का शव नूरपुर सीमा चौकी के पास मिला।
0 टिप्पणियाँ