राकेश टिकैत से बात करेगा जिला प्रशासन
दोपहर 12 बजे दूसरे दौर की वार्ता होगी
टिकैत ने अजय मिश्रा पर केस की मांग की
केस दर्जकर मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग
मृतकों के परिजनों को एक करोड़ मुआवजा मिले
मामले की न्यायिक जांच कराई जाए- राकेश टिकैत।
लखनऊ।अखिलेश यादव के घर पर लगाया भारी पुलिस बल.लखीमपुर जाने से रोकना चाहते है सपा मुखिया को.पीड़ित परिवार के घर जा रहे थे अखिलेश यादव.अखिलेश यादव के घर के बाहर चारो तरफ लगवाई बैरिकेडिंग.आरएएफ ,पीएससी, समेत कई पुलिस बल के जवान तैनात किए गए.अखिलेश यादव के घर के बाहर भारी सुरक्षाबल तैनात बकिया गया.भारी मात्रा में सपा कार्यकर्ता पहुचे सपा मुखिया अखिलेश यादव के घर।
यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने लखनऊ एयरपोर्ट से छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल और पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर एस.रंधावा को एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं देने को कहा।लखीमपुर खीरी में कल घटित घटना के बाद भूपेश बघेल और सुखजिंदर एस.रंधावा ने लखीमपुर खीरी जाने की घोषणा की थी।
प्रियंका गांधी :
जो आज हुआ वो दिखता है की ये सरकार किसानों को कुचलने की राजनीति कर रही है , किसानों को ख़त्म करने की राजनीति कर रही है
ये देश किसानों का देश है , ये भाजपा की विचार धारा की जागीर नहीं है
किसानों का देश है , किसानों ने बनाया है ; किसानों ने सींच है
जिस तरह से इस देश में किसानों को कुचला जा रहा है , उसके लिए शब्द ही नहीं है
कई महीने से किसान अपनी आवाज़ उठा रहा है की उसके साथ ग़लत हो रहा है सरकार सुनने को राज़ी नहीं है।
प्रियंका गांधी को किया गया नजरबंद।
0 टिप्पणियाँ