Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लखीमपुर तिकुनिया कांड से जुड़ी बड़ी खबर


 राकेश टिकैत से बात करेगा जिला प्रशासन

दोपहर 12 बजे दूसरे दौर की वार्ता होगी

टिकैत ने अजय मिश्रा पर केस की मांग की

केस दर्जकर मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग

मृतकों के परिजनों को एक करोड़ मुआवजा मिले

मामले की न्यायिक जांच कराई जाए- राकेश टिकैत।

लखनऊ।अखिलेश यादव के घर पर लगाया भारी पुलिस बल.लखीमपुर जाने से रोकना चाहते है सपा मुखिया को.पीड़ित परिवार के घर जा रहे थे अखिलेश यादव.अखिलेश यादव के घर के बाहर चारो तरफ लगवाई बैरिकेडिंग.आरएएफ ,पीएससी, समेत कई पुलिस बल के जवान तैनात किए गए.अखिलेश यादव के घर के बाहर भारी सुरक्षाबल तैनात बकिया गया.भारी मात्रा में सपा कार्यकर्ता पहुचे सपा मुखिया अखिलेश यादव के घर।






यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने लखनऊ एयरपोर्ट से छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल और पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर एस.रंधावा को एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं देने को कहा।लखीमपुर खीरी में कल घटित घटना के बाद भूपेश बघेल और सुखजिंदर एस.रंधावा ने लखीमपुर खीरी जाने की घोषणा की थी।


प्रियंका गांधी : 

जो आज हुआ वो दिखता है की ये सरकार किसानों को कुचलने की राजनीति कर रही है , किसानों को ख़त्म करने की राजनीति कर रही है 

ये देश किसानों का देश है , ये भाजपा की विचार धारा की जागीर नहीं है 

किसानों का देश है , किसानों ने बनाया है ; किसानों ने सींच है 

जिस तरह से इस देश में किसानों को कुचला जा रहा है , उसके लिए शब्द ही नहीं है 

कई महीने से किसान अपनी आवाज़ उठा रहा है की उसके साथ ग़लत हो रहा है सरकार सुनने को राज़ी नहीं है।

प्रियंका गांधी को किया गया नजरबंद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ