रिपोर्ट:गौरव राठौर
(उरई जालौन)।घोर कलयुग का एक और उदाहरण सामने आया कोच एसिड अटैक कांड। बीते सप्ताह से पुलिस के लिए चुनौती बना कोच एसिड कांड पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने कई थानों की पुलिस को इस वर्क आउट के लिए लगा रखा था लेकिन देर सवेर पुलिस को सफलता मिल गई।
बीते सप्ताह दुकान पर बैठी युवती पर दिन दहाड़े एसिड फेकने वाले नकाब पोश युवक कोई और नहीं बल्कि युवती का जीजा निकला जीजा ने ही सोची समझी साजिश के तहत अपने साथियों सहित पूरी घटना को अंजाम दिया।
जीजा साली पर बुरी नजर रखता था और जब उसकी मंशा पर पानी फिरता नजर आया तो उसने इस भयानक घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने अपराधियों को कोच कोतवाली क्षेत्र के भेड़ चौराहे से गिरफ्तार किया है इनके पास से पुलिस ने एक कार सहित 25 हजार रुपए बरामद किए हैं
0 टिप्पणियाँ