कानपुर नगर। कैंट थाना क्षेत्र में हुए डंपर से एक्सीडेंट मामले की जांच में लापरवाही बरतने वालों पर पुलिस आयुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है।
शुक्रवार देर शाम पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने कैंट थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। डंपर से एक्सीडेंट मामले के विवेचक एस आई संदीप कुमार को भी सस्पेंड किया गया है।
इस मामले की जांच पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने एसीपी कैंट मृगांक शेखर को दी थी। जांच रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया थाना प्रभारी और विवेचक दोषी पाए गए हैं। पुलिस आयुक्त ने जनार्दन प्रताप सिंह को कैंट थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया है।
थाना छावनी के प्र0नि0 व उ0नि0(विवेचक) को निलम्बित किए जाने व अन्य कार्यवाही के सम्बन्ध में अपर पुलिस उपायुक्त ,पूर्वी द्वारा दी गयी बाईट।
0 टिप्पणियाँ