Hot Posts

6/recent/ticker-posts

2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर कानपुर के गौरवशाली इतिहास और भविष्य को बताएगी जेसीआई द्वारा आयोजित कार रैली

 

रिपोर्ट:राजू शर्मा

कानपुर नगर। शनिवार 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर जेसीआई द्वारा कार रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश कानपुर के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए, आने भविष्य को बताना है।



जेसीआई चेयरमैन अमित गोयनका ने बताया कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर वंदे नेशन कार रैली कम ट्रेजर हंट का आयोजन किया जा रहा है। रैली का प्रारंभ कैंट स्थित कानपुर क्लब से किया जायेगा। कार रैली का उद्देश्य कानपुर की जनता को रोड सेफ्टी के नियमों के प्रति जागरूक करना व वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना है।

  रैली का आयोजन दो चरणों में होगा संपन्न:-

शेड्स ऑफ़ कानपुर की थीम पर वंदे कार रैली कम ट्रेजर हंट का आयोजन जेसीआई द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर किया जा रहा है जिसका उद्घाटन "स्टेशन कमांडर , ब्रिगेडियर.दिनार दिद्ये द्वारा किया जाएगा। 

इस रैली का आयोजन, दो चरणों में किया जा रहा है...पहला चरण टेक्निकल होगा जिसमें पार्टिसिपेंट्स को स्पीड और डिस्टेंस दिया जाएगा,समय का कैलकुलेशन करना होगा और सही समय पर चेक पोस्ट पर पहुंचना होगा, 

दूसरे चरण में ट्रेजर हट कराई जाएगी जिसमें कानपुर के प्रमुख स्थानों के सुराग दिए जाएंगे जिसके आधार पर उन्हें स्थानों को पहचानना है, तथा वहां जाकर स्टैंप लगवानी है।

रैली में प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। जजस रैली के नियम वह बारीकियों को देखकर इसका निर्णय करेंगे कि  किन प्रतिभागियों द्वारा सभी नियमों का पूर्णतया पालन करते हुए प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाया है।

जेसीआई कानपुर द्वारा पहले भी इस प्रकार की रैली का आयोजन कराया गया है:-

सन 2017 में डेढ़ सौ फीट ऊंचे झंडे के अनावरण के साथ वंदे नेशन थीम पर का रैली आयोजित की गई थी। जिसमें कानपुर के यूथ ने उत्साह पूर्वक पार्टिसिपेट किया था।आप लोगों से इस रैली का अच्छा बनाने व कानपुर के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करने में हमारा सहयोग करें । प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रमुख रूप से जेसीआई कानपुर के सदस्य दीपक गुप्ता, अजय अग्रवाल, ऋषि गुप्ता, मोनिका अग्रवाल, नीति टेकरीवाल मौजूद रहे। 

बाइट - अमित गोयनका, जेसीआई प्रेसिडेंट,




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ