जुलूसए मोहम्मदी पर हज़ारो की संख्या में लोगो ने किया शिरकत
भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी तैनात
शहर में जुलूस उठने के आगाज पर मुस्लिम समुदायों ने उठाया जुलूस
शहर काजी और प्रशासन की बातों को लोगो ने किया नज़र अंदाज़
कानपुर नगर। एशिया के सबसे बड़े जलुष जलुष ए मोहम्मदी पर रोक लगाए जाने के बाद मुस्लिम समुदाय में कुछ रोष देखने को मिल रहा है। किसी आसंका को देखते हुए सद्भावना चौकी पर भारी फोर्स तैनात की गई है।
शहर काजी हाजी अब्दुल कद्दुस ने लोगो से अपील करी है कि वो सरकारी आदेश का पालन करे और भाई चारे की एकता को बनाये रखे।
उनका कहना है कि प्रशाशन और हमारी तरफ से जो अपील की गयी थी उसको लोगो ने तव्वजो दी है।
उनका कहना है कि अल्लाह का एहसान ये करम है कि हमारी अवाम ने अच्छा मैसेज दिया है। उनका यह भी कहना है कि कुछ लोगो ने जलुष निकालने का एलान किया था।
लेकिन उन्होंने अपना एलान वापस ले लिया है,। अब किसी तरह का कोई विवाद नही है अगर कोई जोर जबरदस्ती जलुष निकालता है तो उसको समझाकर वापस किया जाएगा ।
कानपुर में जाजमऊ सहित हलीम कॉलेज, तिकोनिया पुरवा, बांस मंडी, मूलगंज मेस्टन रोड सहित पूरे शहर में में जुलूसए मोहम्मदी का उठाया गया जुलूस
उम्मीद है कि ख़ैर है और इन्सा अल्लाह खैर रहेगी,,,,।
भीड़ जुटाकर कोविड-19 नियम तोड़ने वालों पर कार्यवाही
यह अत्यंत गैर ज़िम्मेदारीपूर्ण हरकत है जिसके लिए दोषियों पर एफआईआर दर्ज़ कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
-असीम अरुण, पुलिस आयुक्त
चमनगंज निवासी हयात जफर हाशमी, मोहम्मद शाम व अब्दुल हसीब के ऊपर धारा 188, 269, 270, 3/4 महामारी अधिनियम, 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत थाना चमनगंज में मुकदमा दर्ज कर
0 टिप्पणियाँ