कानपुर नगर। राजू श्रीवास्तव बोले 2022 चुनाव मे भाजपा की होगी जीत.आर्यन खान पर चुटकी लेते हुये हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने कहा कि जैसे उन्होने देशभक्त काम किया हो, जेल से रिहाई नही बल्कि नोबेल पुरस्कार मिला हो.
राजनीति पर कदम रखा है पहले साइकिल पर सवार हुये अब कमल पर तो उन्होने कहा ये मेरा भवात्मक निर्णय था. 2022 बीजेपी का है.
बीजेपी सरकार बना रही है. विपक्ष दिखाई नही पड़ता. 400 पार विपक्ष ने सोते हुये कहा है.भाजपा को नाम बदलने पर कहा ये विपक्ष का ख्याली पूलाव है.
सर्किट हाउस मे प्रेसवार्ता के बाद उत्तर प्रदेश के फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने
कोरोना मे कार्य करने वाले समाजसेवियों, स्वातंत्रता सग्राम सेनानी, ऑर्टिसट, गायक, पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने वाले लोगो को कोरोना योद्धा सम्मान प्रशस्ति पत्र दे कर प्रोत्साहित किया.
बाईट- राजू श्रीवास्तव, हास्य कलाकार
0 टिप्पणियाँ