Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रधान व ग्रामीणों की शिकायत पर भवानीपुर गाँव पहुचे जिलाधिकारी


रिपोर्ट: अरुण चौरसिया

कानपुर/चौबेपुर। विकास खण्ड के अंतर्गत भवानीपुर गांव के ग्राम प्रधान रंजीत पाल एवं ग्रामीणों ने जिलालधिकारी विशाख  जी अय्यर से शिकायत कर बताया कि क्षेत्र में कई फैक्ट्रियां है जिनसे प्रदूषण व गंदा अमोनिया युक्त पानी निकलता है जिसकी वजह से क्षेत्र में डेगूं जैसी बीमारियां फैल रही है।

 


ग्रामीणों की शिकायत पर पहुचे जिलाधिकारी ने शिवम ग्रामोद्योग भवानीपुर सहित करीब आधा दर्जन फैक्ट्रियों में जांच करने पहुचे जिसमे जिलाधिकारी ने गांव के आस पास बह रहा गन्दा अमोनिया युक्त पानी है जिससे बीमारियां फैल रही है जिलालधिकारी व विकास खण्ड अधिकारी अनिरुद्र सिंह चौहान ने फैक्ट्री मालिको शक्त निर्देश दिया कि ये अमोनिया युक्त गन्दा पानी और प्रदूषण न रुका तो शक्त कार्यवाही होगीं , वही ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी कत्था फैक्ट्री गन्दगी  गन्दा पानी अमोनिया युक्त , प्रदूषण आदि की वजह से कार्यवाही की चपेट में आ चुकी है इसके बावजूद फैक्ट्री का प्रबंधतंत्र सुधार नही ले रहे है 



चौबेपुर क्षेत्र के भवानीपुर में डेंगू बुखार की जानकारी मिलने पर चौबेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग अधिकारी डॉ यशोवर्धन सिंह सचल चिकित्सालय टीम साथ पहुचे और गांव में जाकर घर - घर जांच कर दवाइयां बांटी तथा डेंगू के लार्वा को नष्ट किया और करीब एक सैकड़ा लोगो की जांच की जिसमे एक ब्यक्ति के डेंगू के लक्षण पाये गए और दो लोगो की जांच संदिग्ध पाये जाने पर कानपुर रिफर कर दिया  , स्वास्थ विभाग की टीम में डॉ यशोवर्धन सिंह , डॉ नितिन राजपूत , फार्मासिस्ट आकांक्षा , लैब टेक्नीशियन सौरभ मिश्र , नर्स प्रेमलता , चालक घनश्याम आदि लोग मौजूद रहे हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ