Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नकली केंट आर ओ बनाने वालों का भंडाफोड़

 


-बर्रा में तैयार हो रहे थे केंट के नकली आरओ

-पुलिस ने दो अभियुक्तों को दबोच लिया

-अभियुक्तों पर कॉपीराइट अधिनियम और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

-अभियुक्तों के पास से काफी संख्या में केंट आरओ के नकली पार्ट्स बरामद

कानपुर नगर । थाना बर्रा पुलिस ने केंट के नकली आरओ बनाने के धंधे का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस द्वारा पकडे गए दो अभियुक्तों के पास से काफी मात्रा में नकली आरओ पार्ट्स बरामद हुए हैं।


मामले में शनिवार को विशाल मंडल निवासी अनाथ बाबु बाजार थाना बरतल्ला जिला कोतकता  की तहरीर पर वावत कम्पनी केन्ट आर.ओ का कापीराइट एक्ट का उलंघन करते हुए बिना बारकोड के तथा बिना कम्पनी के आथराईज के असली कम्पनी के बार कोड के बाजार से प्रिन्टेड नकल फर्जी बारकोड व बिना बारकोड के आर.पी. वाटर की बिक्री करने का मुकदमा कराया था। 

पुलिस ने जांच करते हुए दो अभियुक्तों को पकड़ा है। पकड़े गए अभियुक्तओ की पहचान  माँ शारदा इलेक्ट्रिक्स एंड इलेक्ट्रानिक्स के मालिक राजकुमार और आर. पी. वाटर सौल्युशन के मालिक यशवंत सिंह निवासी विश्व बैंक बर्रा के रूप में हुई। इनके पास से केन्ट आर.ओ. मेमब्रेन, कारबन फिल्टर, इन्लेन्ड सेडिमेन्ट फिल्टर आदि काफी संख्या में पार्ट्स बरामद हुए।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 पवन कुमार मिश्रा, उ0नि0 रविन्द्र कुमार, हे.का.जय किशोर, हे.का.जितेन्द्र कुमार, हे.का.संदीप कुमार, हे.का. सत्येन्द्र सिंह शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ