Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नकली पानी की टंकी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड


नकली बन रही थी सुप्रीम पानी की टंकी

कानपुर नगर। थाना फजलगंज पुलिस ने छापेमारी करके सुप्रीम कंपनी की नकली पानी की टंकियां बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ ली। वहां से काफी संख्या में पानी की टंकियां भी बरामद हुई हैं।



सोमवार को विशाल मंडल निवासी बाबू बाजार थाना गिरीश पार्क जिला कोलकाता जो कि सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड मुंबई में फील्ड ऑफिसर हैं। इनके द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र की जांच में दर्शन पुरवा स्थित ऋषभ अग्रवाल निवासी गुरु नानक स्कूल के पास थाना नजीराबाद कानपुर नगर की दर्शन पुरवा फैक्ट्री में पहुंचे जहां पर सुप्रीम टफ कम्पनी के कुल 43 वाटर टैंक फर्जी पाए गए। जिसमें 1000 लीटर के 4 टैंक 750 लीटर के  2 टैंक व 500 लीटर के 35 टैंक बरामद हुए। पुलिस अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ