फिरोजाबाद/नारखी/रजावली/अभिकथन:- आज शाम लगभग 5 बजे फिरोजाबाद - जलेसर मार्ग पर थाना नारखी के रजावली चौराहे से 400 मीटर दूर एक बाइक सवार को सड़क किनारे घायल अवस्था मे राह चलते अन्य राहगीरों ने देखा। व्यक्ति को सड़क किनारे घायल अवश्था में गिरा देख राहगीरों ने तुरंत 112 नम्बर डायल कर पुलिस को उक्त घायल व्यक्ति के बारे में सूचना दी।
पुलिस की 112 नम्बर गाड़ी के आने से पहले ही रजावली चौकी पर तैनात सिपाही पुष्पेंद्र ने मौके पर पहुँच कर घायल व्यक्ति अवधेश कुमार निवासी नगला मेवा जनपद हाथरस को उनके परिवारीजनों को सूचना देते हुए उपचार के लिए डॉक्टर के पास भेज दिया।
घायल व्यक्ति अवधेश फ़िरोज़ाबाद की तरफ से अपनी बाइक संख्या UP86 AF 1636 से अपने गांव नगला मेवा जनपद हाथरस जा रहा था । रजावली चौराहे से 400 मीटर दूर सड़क किनारे पड़ी गिट्टी पर उसकी बाइक फिसल गई और सड़क किनारे गिट्टी पर गिरने से उसके सिर पर चोट आई है।
संवादसूत्र-अभिकथन न्यूज़ नेटवर्क
0 टिप्पणियाँ