कानपुर नगर। एस जे कॉलेज रिलायंस पेट्रोल पंप हमीरपुर रोड पर सचिन तांगडी एवं संजय सिंह (बन्टी सेंगर) के नेतृत्व में गरीबों, मजदूरों, किसानों नौजवानों के मसीहा समाजवादी विजय रथ यात्रा पर सवार मा०अखिलेश यादव जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी) का भव्य ऐतिहासिक स्वागत लगभग दो से ढाई हजार नौजवानों ने किया।
अखिलेश ने रथ से नौजवानों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों में प्रदेश बहुत पीछे चला गया है, धर्म के नाम पर भाई से भाई को लड़ाया जा रहा है, महिलाओं के साथ अत्याचार और बलात्कार बढ़ गए हैं, नौजवानों का रोजगार खत्म हो गया है, किसानों को कुचला जा रहा है और किसान बिल लाकर किसानों को खत्म करने की साजिश रची जा रही है, व्यापारी बर्बाद हो गया है ।
प्रदेश गड्ढा मुक्त करने की जगह गड्ढा युक्त हो कर दिया है और पुलिस द्वारा हत्याएं की जा रही हैं, प्रदेश में पूरी तरह गुंडाराज कायम हो चुका है, आज सबसे बड़ी जिम्मेदारी नौजवानों की है प्रदेश में फिर से समाजवादी सरकार बनाकर विकास और खुशहाली के रास्ते पर लाना है और इस जुल्मी सरकार को उखाड़ कर फेंकने का काम आप नौजवानों को करना है, कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सचिन तांगड़ी (वरिष्ठ सपा नेता) संजय सिंह "बन्टी सेंगर" (राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी छात्रसभा) आदित्य त्रिपाठी, सोनू ठाकुर,मयंक अवस्थी,जीतू यादव, अंकुर मिश्र,जनार्दन सिंह।
0 टिप्पणियाँ